
Uttarakhand Primary Teachers Demands: देहरादून, 17 जुलाई, 2025ः उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ) रायपुर की कार्यकारिणी ने गुरुवार को अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी के नेतृत्व में शिक्षकों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर खंड/उप शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रायपुर, हेमलता गौड़ से मुलाकात की। संघ के मंत्री बिनोद असवाल ने बिंदुवार समस्याओं को बीईओ के सामने रखा।
शिक्षकों की प्रमुख मांगों पर हुई चर्चा और समाधान (Uttarakhand Primary Teachers Demands)
- चयन-प्रोन्नत वेतनमान: उप शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी स्वीकृत प्रकरणों को वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त अधिकारी को भेज दिया गया है, और इस माह के वेतन में सभी शिक्षकों के चयन-प्रोन्नत वेतनमान लगा दिए जाएंगे।
- अवशेष एरियर: बीईओ ने बताया कि एरियर बनाने का काम चल रहा है और जल्द ही सभी शिक्षकों के एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा।
- सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पासबुक: शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पासबुक के अवलोकन के लिए पंचायत चुनाव के बाद संकुलवार कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।
- बिजली और पानी के बिल: उप शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कार्यालय में बिजली और पानी के बिल उपलब्ध कराने पर उनका तत्काल भुगतान कराया जाएगा।
- चुनाव ड्यूटी से छूट: एकल अभिभावक, दिव्यांग, और गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।
आज की वार्ता में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिजेंद्र जयाड़ा, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर के अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी, मंत्री बिनोद सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत सकलानी, संरक्षक रविंद्र नाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता लिंगवाल, उपाध्यक्ष विमला रावत, प्रकाश चंद्र डबराल, राजेश्वरी थपलियाल, संयुक्त मंत्री संजय कुमार, उप मंत्री अनिता नैथानी, प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री आशा मोहन, भारती क्षेत्री, प्रचार मंत्री सुनीता रावत, अंजलि सेठी, गीता गौड़, लेखाकार रीता परमार और मीडिया प्रभारी सुधीर जखमोला सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।













