CreativityFeatured
आनंदिता का इमेजिनेशनः लगता है ये कागज अभी बोल उठेगा
आपके आसपास काफी सारे कागज यूं ही बिखरे पड़े होते हैं। पेपर शीट को यूं ही इधर-उधर मत फेंके। क्या आप जानते हैं कि ये खराब पड़े पेपर आपको वाहवाही दिला सकते हैं। आपका इमेजिनेशन और मेहनत इन बेकार समझे जाने वाले पेपरों को शानदार लुक दे सकते हैं।
आप इन पर आकर्षक डिजाइन उकेर सकते हैं, जिनके बारे में कोई आसानी से कल्पना नहीं कर सकता। या यह कहें कि इन पेपरों में जान फूंकी जा सकती है। आनंदिता मिश्रा ने तो अपने इमेजिनेशन को शानदार तरीके से पेपर पर उतार दिया। पेपर कटिंग के इन दो नमूनों को देखकर तो आप कहेंगे, वाह आनंदिता आपने तो कमाल कर दिया।