भगवान श्री बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे मुकेश अंबानी
श्री बदरीनाथ धाम
देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी भगवान श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। अंबानी ने श्रीहरि के चरणों में कमल के फूल भेंट किए। वह मुंबई से अपने साथ फूल लेकर आए थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि देश की जनता के कल्याण के लिए भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। उन्होंने सादगीपूर्वक तरीके से भगवान के दर्शन किए और भगवान बदरीनाथ को माखन-मिश्री का भोग लगाया। साथ ही तुलसी की माला और पंचमेवा भी चढ़ाए। उनकी पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं रोका गया। श्रद्धालुओं के बीच से होकर उद्योगपति अंबानी मंदिर के अंदर गए। उनके दौरे के दौरान विशेष प्रोटोकॉल नजर नहीं आया।
सुबह साढ़े नौ बजे मुकेश अंबानी का विशेष हेलीकॉप्टर बदरीनाथ धाम में राज्य सरकार के हेलीपैड पर पहुंचा। उनके काफिले में चार हेलीकॉप्टर शामिल थे। यहां से वह पहले बदरी-केदार मंदिर समिति के गेस्ट हाउस में गए। फिर 9ः46 बजे उन्होंने गेट नंबर दो से मंदिर में प्रवेश किया। वह पैदल ही मंदिर तक पहुंचे। इस बीच श्रद्धालुओं के बीच से होकर गए। वह वीआईपी गेट से अंदर गए, लेकिन इस दौरान आम श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं रोका गया। दूसरी तरफ से आम श्रद्धालु भी दर्शन करते रहे। जबकि इससे पहले हुए वीआईपी आवागमन के दौरान आम श्रद्धालुओं को रोका जा रहा था, लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला। उनके इस सादगीपूर्ण तरीके की सभी ने प्रशंसा की। सुबह 10ः05 बजे वह मंदिर से बाहर निकले। इसके बाद वह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। केदारनाथ मंदिर से निकलने के बाद मुकेश अंबानी रिलायंस समूह की धर्मशाला कोकिला धीराज निवास में पहुंचे। यहां उन्होंने पांच मिनट आराम किया।