देहरादून। श्रीकेदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गई है। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि उत्तराखंड के मुख्य पड़ावों से श्री केदारनाथ धाम की दूरी कितनी है और मुख्य पड़ाव कौन-कौन से हैं।
कहां से कितनी दूरी
हरिद्वार से रुद्रप्रयाग- 165 किमी
ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग- 135 किमी
रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड – 76 किमी
गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल दूरी- 16 किमी
प्रमुख यात्रा पड़ाव-
सोनप्रयाग में रहने और खाने की सभी व्यवस्थाएं। बायोमेट्रिक रजिस्ट्रशन कांउटर (रुद्रप्रयाग से 70 किमी दूर)
गौरीकुंड में रहने की सीमित व्यवस्था (सोनप्रयाग से छह किमी दूर)
जंगलचट्टी में खाने की समुचित और रहने की सीमित व्यवस्था (गौरीकुंड से चार किमी पैदल दूरी)
भीमबली में खाने की समुचित और रहने की सीमित व्यवस्था (जंगलचट्टी से दो किमी पैदल दूरी )
लिंचौली में रहने और खाने की पर्याप्त व्यवस्था ( भीमबली से पांच किमी पैदल दूरी)
केदारनाथ धाम में रहने और खाने की समुचित व्यवस्था (लिंचौली से पांच किमी पैदल दूरी )