careerFeaturedjobUttarakhand
उत्तराखंड में 423 सरकारी पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में रिक्त 423 पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ऑनलाइन आवेदन पांच अक्तूबर, 2021 से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2021 है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय मार्च 2022 बताया गया है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, पदों का विवरण इस प्रकार है-
पशुपालन विभाग में चारा सहायक ग्रुप-2 के रिक्त तीन पद एवं चारा सहायक ग्रुप-3 के रिक्त दो पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 के रिक्त एक पद, डेरी विकास विभाग के अन्तर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त तीन पदों, कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 188 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
आयोग ने उद्यान विभाग के अन्तर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग-02 के रिक्त 28 पदों, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त तीन पदों, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी / मधु विकास निरीक्षक के दो पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान विज्ञान) के रिक्त तीन पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त चार पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त चार पदों, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक) के रिक्त 181 पदों अर्थात कुल 423 रिक्त पदों पर भी सीधी भर्ती से चयन के लिए आवेदन मांगे हैं।
उक्त पदों के संबंध में आयोग का विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें- आयोग का विज्ञापन