
सड़क सुरक्षा माहः परिवहन विभाग ने एम्स के साथ मिलकर किए नुक्कड़ नाटक
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को सम्मानित करती है सरकार
ऋषिकेश। 13 फरवरी, 2025
परिवहन विभाग कार्यालय ऋषिकेश एवं एम्स ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से एम्स में आने वाले मरीजों, तीमारदारों व अन्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
बताया गया कि सावधानी व नियमों का पालन करने से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई।
गुरुवार को एम्स परिसर, बस ट्रांजिट कंपाउंड ऋषिकेश, परिवहन कार्यालय हरिद्वार बाईपास आदि स्थानों पर एआरटीओ दफ्तर ऋषिकेश के सहयोग से नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति की गई।
वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का आह्वान किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने तथा ओवर स्पीडिंग से होने वाली हानि के बारे में बताया गया।
दुर्घटनाओं की रोकथाम के तौर तरीके बताए गए।
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल सहायता देकर उनका जीवन बचाने की अपील की गई।
नागरिकों को यह भी संदेश देने की कोशिश की गई कि सड़क पर कैसे सुरक्षित चलें और अन्य राहगीरों को किस तरह से सुरक्षित किया जा सकता है।
बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से कोई पुलिस पूछताछ नहीं होती है। उनको अन्य किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
इस दौरान यह भी अवगत कराया गया कि सड़क पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर हरसंभव मदद के लिए राज्य सरकार पांच हजार रुपये और केंद्र सरकार एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करती है। इसके साथ ही, फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में घायल व्यक्ति की किस प्रकार सहायता कर सकते हैं, इसके तौरतरीके भी बताए गए।
ट्रॉमा विभाग के सर्जन डॉ. मधुर उनियाल के समन्वय व मुख्य नर्सिंग अधीक्षक रीटा शर्मा व उप नर्सिंग अधीक्षक कमलेश बैरवा की देखरेख में आयोजित नुक्कड़ नाटक में एम्स ऋषिकेश की टीम के सदस्य शशिकांत, अखिलेश उनियाल, तरन्नुम अहमद, शीला, जयंती तिवारी, अल्का मित्तल, आरती देशवाल, लवी, अंजली शामिल रहे।
परिवहन विभाग की टीम के सदस्य प्रशिक्षु एआरटीओ रिषु तिवारी, सुवर्णा नौटियाल, सम्भागीय प्राविधिक अधिकारी रोमेश अग्रवाल, परिवहन उपनिरीक्षक बारूमल, जेठू सिंह, परिवहन सहायक उपनिरीक्षक बिजेंद्र प्रसाद, परिवहन आरक्षी आदर्श कुमार, सुरेंद्र पाल राणा, मंजीत सिंह उपस्थित रहे।