ऋषिकेश। गंगानगर के “हनुमंतपुरम विकास मंच” के चुनाव में केके सचदेवा को सर्वसम्मति से सातवीं बार अध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचदेवा ने कहा, मंच विकास, सामाजिक, सांस्कृतिक, सुरक्षा संबंधी विषयों के साथ ही पारस्परिक सौहार्द्र, धार्मिक एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों के लिए संकल्पबद्ध है।
मंच के अध्यक्ष सचदेवा ने बताया कि मंच का गठन जनवरी 2011 में किया गया था। मंच की वर्तमान कार्यकारिणी का चयन शीघ्र ही किया जाएगा। चुनाव के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने पिछले वर्षों के कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंच के कोषाध्यक्ष हरीश गुलाटी ने आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता सचदेवा और संचालन सचिव जितेंद्र रावत ने किया।
बैठक में पूर्व सभासद बृजपाल राणा, पीडी बिजल्वाण, अतुल गुप्ता, राम रतन शर्मा, चंद्रभान आसूजा, योगेश ब्रेजा, हरीश गुलाटी, जितेंद्र रावत, सागर अरोड़ा, राजेश सूद, सौरभ कालड़ा, प्रदीप बक्शी, राजेंद्र भोला, संजय खरबंदा, लिखवार सिंह नेगी, अरुण चावला, मकान सिंह नेगी, विक्रांत अरोरा, साहिल ग्रोवर, संजीव कालड़ा, कमल असवाल, भास्कर कुलियाल, राजेंद्र सिंह कृषाली आदि उपस्थित रहे।