
Empower Society: क्लाइमेट एक्शन से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे कैम्ब्रिज स्कॉलर कल्याण सरमा
Empower Society: देहरादून, 21 सितम्बर: महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण आजीविका एवं बाल विकास तथा रोजगारपरक गतिविधियों से जुड़ी एम्पावर सोसाइटी, देहरादून के मार्गदर्शक कैम्ब्रिज स्कॉलर कल्याण सरमा उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे। यहां सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवियों ने उनका स्वागत किया। पांच दिवसीय दौरे पर आए कल्याण सरमा उत्तराखंड में सोसाइटी की क्लाइमेट एक्शन से जुड़ी गतिविधियों की मौके पर जाकर समीक्षा करेंगे।
Empower Society की सचिव मोनादीपा सरमा ने बताया, कल्याण सरमा देहरादून में क्लाइमेट चेंज पर सोसाइटी की वर्कशॉप में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान उत्तराखंड में सोसाइटी के उन कार्यों का देखेंगे, जो क्लाइमेट चेंज के प्रभावों को कम करने तथा स्थानीय स्तर पर आजीविका के स्रोतों को विकसित करने की दिशा में व्यापक पहल के रूप में सामने आए हैं।
Also Read: Empower Society के संरक्षक पांच दिवसीय दौरे पर, चमोली- रुद्रप्रयाग में ग्रामीणों से मिलेंगे
उन्होंने बताया कि Empower Society देहरादून सहित उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में जलवायु परिवर्तन से प्रभावित होने वाली आजीविका संबंधी गतिविधियों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। व्यापक स्तर पर पौधारोपण के साथ उन उत्पादों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जिन पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कम होता है। जल संरक्षण के साथ ही आय के उन वैकल्पिक संसाधनों पर काम किया जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं।
सोसाइटी के मार्गदर्शक कल्याण सरमा ने बताया, उनको उत्तराखंड काफी पसंद है। उत्तराखंड अपनी शानदार आबोहवा के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता है। साथ ही, राज्य के लोग बहुत मिलनसार हैं। यहां की लोककला, संस्कृति एवं खानपान अद्वितीय हैं। उन्होंने बताया, इस भ्रमण के बाद गुवाहाटी जाएंगे।
इनसे पहले, एम्पावर सोसाइटी देहरादून के संरक्षक त्रिदीप चक्रवर्ती पांच दिवसीय दौरै पर देहरादून आए थे। नॉर्थ ईस्ट से आए संरक्षक चक्रवर्ती ने चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की और आपदा प्रभावित ग्रामीणों से भी मुलाकात की।













