
Uttarakhand Cooperative: ‘हिमाला जल’ होगा बोतलबंद पानी ब्रांड
उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ का सालाना 3,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य
Uttarakhand Cooperative: देहरादून, 18 सितम्बर, 2025: उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने अपने व्यापार का दायरा बढ़ाकर सालाना 3,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, संघ जल्द ही ‘हिमाला जल’ नाम से अपना बोतलबंद पानी बाजार में उतारेगा। यह बात सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में निरंजनपुर सहकारी क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित सहकारी सम्मेलन में कही।
नई व्यावसायिक योजनाएं और लक्ष्य, बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी
सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सहकारी संघ का वर्तमान में 500 करोड़ रुपये का टर्नओवर है। संघ अब हरिद्वार जिले में मिनरल वाटर प्लांट लगाने के अलावा, जैविक बायो-फर्टिलाइजर और फिनाइल उत्पादन इकाइयां भी स्थापित करेगा। इसके साथ ही, किसानों को उनके कृषि उत्पादों का उचित मूल्य सीधे गांव स्तर पर दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में 500 सहकारी क्रय केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों से बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और लाभ सीधे किसानों तक पहुंचेगा।
Uttarakhand Cooperative
डॉ. रावत ने कहा कि नवरात्रों के दौरान 100 करोड़ रुपये की नई व्यावसायिक योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ‘माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती’ के तहत राज्य के 95 ब्लॉकों में बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा, लाल चावल, कौणी, झंगोरा, मंडुवा जैसे पहाड़ी कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग करके उन्हें वैश्विक बाजार तक पहुंचाया जा रहा है।
किसानों, महिलाओं और छात्रों के लिए विशेष योजनाएं
डॉ. रावत ने विभिन्न वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी:
- महिलाएं: उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक महिलाओं को 0% ब्याज दर पर 21,000 रुपये का ऋण देगा। समय पर भुगतान करने पर यह सीमा बढ़कर 51,000 और फिर 1,00,000 रुपये तक हो जाएगी।
- वरिष्ठ नागरिक: भारत दर्शन और चारधाम यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 21,000 रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
- मेधावी छात्र: मेधावी विद्यार्थियों को एमबीबीएस और तकनीकी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय बैंकों से कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण दिलाने की योजना है।
Also Read: Uttarakhand BRP CRP recruitment: बीआरपी-सीआरपी विभाग और स्कूलों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होंगे
सहकारी मेलों का आयोजन और सदस्यता अभियान
राज्य में 3 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक सभी 13 जिलों में सात दिवसीय सहकारी मेले आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों का उद्देश्य 10 लाख किसानों को सहकारिता आंदोलन से जोड़ना है। इसके लिए सदस्यता पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक, हरिद्वार के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याज-मुक्त ऋण के चेक भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के प्रबंध निदेश आनंद शुक्ल ने कहा कि संघ को 3000 करोड़ की संस्था बनाने का लक्ष्य समय से पहले हासिल किया जाएगा।













