AnalysisNewsStory

Photo-रिस्पना की पड़तालः वर्षों पुरानी सभ्यता की साक्षी रही यह नदी

देहरादून। जेपी मैठाणी

रिस्पना एक नदी ही नहीं बल्कि वर्षों पुरानी सभ्य़ता है। रिस्पना ने अपने इर्द गिर्द इतिहास को बुना है और वर्षों पहले की परंपराओं को संजीवनी देने वाली इस नदी आज खुद अपने इलाज के लिए संजीवनी की जरूरत है। अंग्रेजी शासन से पहले रानी कर्णावती ने रिस्पना नदी पर सबसे पहला बैराज केलाघाट में बनवाया था। यह बैराज लगभग 350 साल पुराना है। वर्तमान में इस बैराज पर लोहे की मोटी सांकलें पूली से जुड़ी हैं, जो बैराज के दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए प्रयोग की जाती हैं .

रिस्पना के बैराज के ऊपर की ओर  शिव मंदिर के पास  आज भी है बावड़ी । newslive24x7.com/JP Maithani

रिस्पना नदी पर सबसे पहले बना 350 वर्ष पुराना बैराज                   newslive24x7.com/JP Maithani

इतिहास में बताया गया है कि राजपूत राजकुमारी रानी कर्णावती और उनके पति कुंवर अजब सिंह जिन्हें अजबू कुंवर या अजबू कौर भी कहते थे, उन्होंने 17वीं शताब्दी में सबसे पहले बैराज का निर्माण कराया था। इतिहासकार लाल के अनुसार रानी कर्णावती आदेशों का पालन नहीं करने वालों की नाक कटवा देती थीं। इसलिए रानी कर्णावती को नाक कटनी भी कहा जाता था। रानी कर्णावती ने ही वर्तमान  करनपुर की स्थापना भी की। केलाघाट में बैराज के बाद बनी राजपुर नहर की देखरेख का काम 1820 की शुरुआत में श्री गुरुराम राय गुरुद्वारा के महंत द्वारा कराया जाने लगा। बाद में राजपुर नहर की देखरेख 1841 से 1844 के बीच अंग्रेजों ने की।

बूंद-बूंद सहेजने का विज्ञान सिखाती हैं रिस्पना के जलागम की बावड़ियां। newslive24x7.com/ JP Maithani
रिस्पना के समानांतर शानदार स्थापत्य कला का नमूना राजपुर नहर । newslive24x7.com/ JP Maithani

प्रेम हरिहर लाल की पुस्तक द दून वैली डाउन द एजेज में नहर से संबंधित रोचक विषयों को संकलित किया गया है। अब यह नहर उत्तराखंड के सिंचाई विभाग के अधिकार क्षेत्र में है। मुख्य रूप से राजपुर नहर का निर्माण कार्य एवं विस्तार 1841 से 1844 के बीच में हुआ बताया गया है। इतिहासकार विलियम्स ने 1874 में राजपुर नहर के बारे में लिखा है कि रिस्पना नदी पर हाथ की क्रेन पूली का बैराज बना हुआ था। इस पर लकड़ी के मोटे तख्ते लगे हुए हैं। यह कार्य अंग्रेजों ने 1840 में किया था।

रिस्पना नदी पर बने प्राचीन घराटन के अवशेष । newslive24x7.com/JP Maithani

रिस्पना का प्रवाह तंत्र। newslive24x7.com/JP Maithani

वर्तमान में भी यह बैराज स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। बैराज के ऊपर की तरफ रिस्पना के दायें तट पर औऱ राजपुर चौक बाजार के पीछे की तरफ पहाड़ी ढाल पर प्राचीन मंदिरों के अवशेष दिखाई देते हैं, जिनका शिल्प श्री गुरुराम दरबार से मिलता है। इन मंदिरों के पास ही आम, बरगद, पीपल के सैकड़ों वर्ष पुराने पेड़ हैं। मंदिरों के भीतर जल संग्रहण की बावड़ियां हैं। साथ ही मंदिर के पास पूर्व दिशा में टूटी हुई बड़ी बावड़ी आज भी दिखाई देती है, जिसमें पानी मौजूद है। यानि रिस्पना के संपूर्ण जलागम क्षेत्र में छोटी-छोटी जलधाराओं के आसपास सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक मंदिर के साथ छोटे कुएं और बावड़ियां आज भी दिखते हैं।परन्तु  इन पर  अवैध कब्जों का संकट मंडरा रहा है।

केलाघाट स्थित मंदिर की दीवार पर उकेरे गए भित्ति चित्र। फोटो- रीनू पॉल

बैराज से नीचे आम और लीची के घने बागीचे के बीच केलाघाट मंदिर स्थित है। मंदिर की दीवारों पर लगभग दो सौ वर्ष पुराने भित्तिचित्र बने हुए थे, जिन पर अवैध कब्जा करके एक भूमाफिया ने चूना पोत दिया है, जिससे इस मंदिर की दीवारों पर लगे भित्तिचित्र नष्ट हो गए हैं। केलाघाट मंदिर के पास एक अन्य छोटे मंदिर पर भूमाफिया ने ताला लगा दिया है। साथ ही प्राकृतिक छोटी जलधारा पर गेट लगाकर  उस पर भी ताला लगा दिया गया है। इस कारण कोई  भी जलधारा के स्रोत तक नहीं पहुंच पा रहा है। यह जलधारा बरसात में रिस्पना में मिलती है। केलाघाट मंदिर से थोड़ा नीचे शहर की ओर तुतुल्य मंदिर है, जिसमें जल संग्रहण की सुंदर बावड़ियां भी बनी हैं।

रिस्पना में नदी में उग आए कंक्रीट के जंगल। newslive24x7.com/JP Maithani

रिस्पना अपने उद्गम से लगातार अवैध कब्जे की जद में है। मसूरी की जड़ से निकलने वाली रिस्पना नदी का शिखर फ़ॉल के बाद जलस्तर कम हो जाता है। रिस्पना नदी की पूर्व दिशा में सहस्रधारा रोड है। रिस्पना के समानांतर बहने वाली राजपुर नहर पर कई घराट या वाटर मिल हैं। वर्तमान में सुमन नगर वैष्णोदेवी मंदिर के सामने दो घराट से थोड़ा ऊपर नये बन रहे धार्मिक स्थल के सामने  और पीछे भी घराटों  के अवशेष बाकी हैं।

राजपुर नहर के   प्राचीन घराट पर  बिजली के खम्बों के लिए खोदे गए गड्ढे। newslive24x7.com/JP Maithani

रीनू पॉल, मानवाधिकार विशेषज्ञ

यह बेहद दुखद है कि इस घराट की पिछली दीवार को खोदकर यहां पर ऊर्जा निगम बिजली के खंभे लगा रहा था, लेकिन राजपुर कम्युनिटी फेस्टिवल की आयोजक रीनू पॉल, जो कि वर्तमान राजपुर कम्युनिटी इनीशियेटिव की प्रमुख सदस्य तथा मानवाधिकार विशेषज्ञ एवं वकील हैं, ने त्वरित कार्रवाई कराते हुए सिंचाई विभाग के सचिव के सहयोग  से   घराट के ऊपर  से ले जाई जा रही हाइटेंशन लाइन को हटवाया। यह समस्त प्राचीन घराट ब्रिटिश स्थापत्यकला के शानदार नमूने हैं, इनका जिक्र विलियम स्टिक्टर ने  अपने शानदार एेतिहासिक लेख में किया है। इन घराटों या वाटर मिलों को पुनः संरक्षित कर संपूर्ण रिस्पना नदी को शिखर फॉल से काठबंगला तक सभी प्रकार के अतिक्रमण, अवैध निर्माण, खनन से मुक्त कराना चाहिए। इस क्षेत्र में बड़़े निर्माण कार्य और नदी की छोटी जलधाराओं से छेड़छाड़ बंद की जानी चाहिए। साथ ही काठबंगला से शिखर पॉल तक इको टूरिस्म या सांस्कृतिक विरासत ट्रेक बनाना चाहिए औऱ सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण किया जाए। तभी रिस्पना को पुनर्जीवित किया जा सकेगा।

Photo-उद्गम से रिस्पना की पड़तालः अवैध कब्जों से घिरी नदी

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button