मेरी कॉम
भारतीय मुक्केबाज मेरी कॉम ने 8 नवंबर, 2017 को वियतनाम के होची मिन्ह सिटी में उत्तर कोरिया के किम हियांग एमआई को हराकर एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। इस श्रेणी में यह उनका पहला एशियाई स्वर्ण पदक है।
भारत का 20 वीं अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफआई) 8 नवंबर, 2017 को हैदराबाद में शुरू हो गया। तेलंगाना सरकार और बाल फिल्म सोसाइटी, भारत (सीएफएसआई) संयुक्त रूप से द्विवार्षिक आयोजन कर रहे हैं। सौ से अधिक देशों की 317 फिल्मों को हैदराबाद में लगभग 40 थिएटर और पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों में दिखाया जाएगा। प्रतियोगिता सेक्शन में सौ से अधिक फिल्मों को शामिल किया जाएगा।
नोकरैक नेशनल पार्क (एनएनएस) मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में स्थित है। 47.48 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाला यह पार्क एशियाई हाथियों का महत्वपूर्ण स्थान है। यह महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र भी है। 2009 में यूनेस्को ने इस राष्ट्रीय पार्क को बायोस्फियर रिजर्व की सूची में जोड़ा था।
वायु प्रदूषण के अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सात सदस्यीय समिति गठित की है। वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन सचिव सीके मिश्रा इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।