
उत्तराखंड में भूसे के रेट पर नियंत्रण नहीं हुआ तो डेयरी फार्मर आंदोलन करेंगे
देहरादून में प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिशन की बैठक में किया गया फैसला
देहरादून। उत्तराखंड में भूसे की आपूर्ति सामान्य नहीं होने तथा बढ़ते दामों से नाराज प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए 17 मई देहरादून स्थित किसान भवन पर सभा करने का निर्णय लिया गया।
प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर ललित बाड़ाकोटी ने बताया, आज गुरुवार को एमकेपी सोसाइटी के सभागार में बैठक में भूसे के बढ़ते दामों पर चिंता व्यक्त की गई। भूसे के दामों पर नियंत्रण नहीं होने से डेयरी फार्मर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भूसे की आपूर्ति भी सामान्य नहीं हो रही है। इससे डेयरी फार्मिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया, 17 मई को किसान भवन में बड़ी बैठक आयोजित करने पर विचार हुआ और यदि भूसे की आपूर्ति की स्थिति सामान्य नहीं हुई तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी ।
बैठक में भूसे के विकल्पों पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर पीडीएफए पंजाब से संबंध प्रोग्रेसिव डेयरी सॉल्यूशन के प्रतिनिधि तरुण व सौरभ ने डेयरी संबंधी उत्पादों की जानकारी दी और पैक्ड भूसे और साइलेज की आपूर्ति में सहयोग देने को कहा।