श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 का रंगारंग आगाज
प्राचार्य और संकाय सदस्यों ने मशाल जलाकर की प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत
श्रीनगर। मनमोहन सिंधवाल
श्रीनगर स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का वार्षिक उत्सव “जील-2024” का शानदार आगाज हुआ है। वार्षिकोत्सव 26 अक्टूबर तक चलेगा।
विविध कार्यक्रमों से सजा उत्सव
उत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिताएं और मिस्टर एवं मिस जील जैसे रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एमबीबीएस छात्र-छात्राएं इन कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्राचार्य ने दिया उत्साहवर्धन
उत्सव के शुभारंभ अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।
मेडिकल कॉलेज परिसर में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत व सभी उपस्थित संकाय सदस्यों ने मशाल जलाकर किया। मां सरस्वती देवी मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन व नारियल पुष्प चढ़ाकर एवं सरस्वती वंदना के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों पर जोर
राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी छात्रों को खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं।
रोमांचक मैचों ने बढ़ाया उत्साह
उत्सव के शुभारंभ पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत और एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह की टीमों के बीच क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच हुए, जो टाई रहे। इन मैचों ने उत्सव में और रोमांच भर दिया।
सफल आयोजन के लिए समिति गठित
खेल कूद प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए संकाय सदस्यों को जिम्मेदारी देते हुए डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. जय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विक्की बख्सी, डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. पवन बट्ट, डॉ. नियति ऐरेन, डॉ. हरप्रीत सिंह सहित संकाय सदस्यों को अहम की जिम्मेदारियां दी गई हैं। डॉ. दीपा हटवाल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अध्यक्ष बनाया गया है।
वरिष्ठ वित्त नियंत्रक ने दी शुभकामनाएं
संस्थान के वरिष्ठ वित्त नियंत्रक प्रवीन बडोनी ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।