दून पुलिस को बड़ी सफलताः लाखों की स्मैक के साथ बरेली के दो तस्कर दबोचे
Big success for Doon Police: Two smugglers from Bareilly arrested with smack worth lakhs
देहरादून। देहरादून पुलिस ने सेलाकुई में चेकिंग के दौरान 31 लाख रुपये की अनुमानित कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक ((कमर्शियल क्वांटिटी ) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन को सक्रियता से आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार, लोक सभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना_सेलाकुई_पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान दो लोगों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में फुरकान (20 वर्ष) , निवासी राजा पब्लिक स्कूल फरकपुर, थाना फरीदपुर, बरेली और मोहम्मद फरमान (19 वर्ष) निवासी नौगांव, थाना फरीदपुर, जिला बरेली शामिल हैं।
तलाशी में इनके पास से लगभग 31 लाख 40 हजार रुपये कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा लिखा गया है।
पुलिस ने बताया, इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थान इन तस्करों के टारगेट थे।
Also read-लोकसभा चुनाव 2014ः आचार संहिता लागू होने के बाद 60 लाख से अधिक की अवैध शराब, ड्रग्स, कैश पकड़े
Also read-Uttarakhand में मार्च माह में सात करोड़ से अधिक की धनराशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ सीज