
कितनी अलग लाइफ है पेंगुइन की
ठंडे ध्रुवीय क्षेत्रों में रहने वाले सुंदर पक्षी पेंगुइन के जीवन के कुछ खास तथ्य बताते हैं कि ये कितने अलग तरह के प्राणी हैं। फीमेल पेंगुइन खाने की तलाश में लंबी दूरी तय करती हैं और मेल पेंगुइन अंडों का ख्याल रखते हुए उनको सेते हैं। पेंगुइन पक्षी होने के बाद भी उड़ नहीं सकते। ये पक्षी पानी के नीचे तैरते हुए मछलियों को भोजन बनाते हैं। इनकी आधी लाइफ जमीन पर और आधी समुद्र में बीतती है।
फीमेल पेंगुइन समुद्र में भोजन तलाश करती हैं। ये दिन, सप्ताह या महीनों में वापस लौटती हैं। तब तक मेल पेंगुइन अंडों की सुरक्षा करते हैं और उनको सेते हैं। फीमेल पेंगुइन की वापसी के तुरंत बाद अधिकतर मेल पेंगुइन मर जाते हैं, क्योंकि वो बच्चों के लिए महीनों भूखे ही गुजार देते हैं। इसके अलावा हर फीमेल पेंगुइन हजारों के समूह में बिना किसी दिक्कत के अपने साथी पेंगुइन को पहचान लेती हैं।