FeaturedUttarakhand
रुद्रप्रयाग स्थित नारायणकोटि मन्दिर का विरासत अंगीकरण योजना में चयन
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की विरासत अंगीकरण (Adopt a Heritage) परियोजना के अन्तर्गत रुद्रप्रयाग स्थित नारायणकोटि मन्दिर का अंगीकरण SLRE FOUNDATION (Social Legal Research and Education Foundation) द्वारा किया जाएगा।
इसके अनुसार नारायणकोटि मन्दिर परिसर में मूलभूत एवं आवश्यक सुविधाएं जैसे- पथ का निर्माण, पथ प्रकाश हेतु लैंप, कूड़ा निस्तारण, पेयजल, पार्किंग, बैंच, प्रवेश द्वारा, चारदीवारी आदि कार्य समयबद्ध रूप से किए जाएंगे।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही SLRE FOUNDATION के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अन्तर्गत महत्वपूर्ण विरासत स्थलों को निजी व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा अंगीकृत करते हुए इनका बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाता है।
विरासत के अंगीकरण परियोजना (Adopt a Heritage) के अन्तर्गत प्रथमदृष्ट्या उत्तराखंड के महत्वपूर्ण विरासत स्थलों जैसे- गरतांगगली- नीलांगवैली, पिथौरागढ़ किला, चांयशीलबगांण क्षेत्र, चौरासी कुटिया, सती घाट, नारायणकोटी मन्दिर आदि का चयन किया गया था।
इसके अंतर्गत सातवें फेज में विशेषज्ञ समिति द्वारा नारायणकोटि मन्दिर, रुद्रप्रयाग का चयन किया गया है। उन्होंने निजी/संस्थाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगे आकर इन महत्वपूर्ण विरासत स्थलों के रखरखाव की जिम्मेदारी लें और राज्य में बेहतर पर्यटन सुविधाओं का सृजन करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
इन प्राचीन धरोहर स्थलों में पर्यटन सुविधाएं विकसित होने से इनके आस-पास के क्षेत्रों में नये पर्यटन स्वरोजगार सृजित होंगे।
ऐसा होने पर स्थानीय युवा टूरिस्ट गाइड, होमस्टे, टैक्सीट्रैवल, फास्ट फूड सेन्टर आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और उत्तराखंड राज्य हैरीटेज टूरिज्म के लिए एक आदर्श गन्तव्य बन सकेगा।
Key Words:- Adopt a Heritage Project, Tourist Guide in Uttarakhand, Taxi Travels in Uttarakhand, Home stay at Uttarakhand, Heritage Tourism in India, Top Tourist Place in India, Top most tourist place in Uttarakhand, SLRE FOUNDATION, उत्तराखंड में प्रमुख पर्यटन स्थल, उत्तराखंड में प्राचीन धरोहर, उत्तराखंड में होम स्टे योजना, नारायणकोटि मंदिर, रुद्रप्रयाग