FeaturedInternational
बिजली बनाएगी हवा में उड़ने वाली पतंग
लंदन
ब्रिटेन में अब पतंग से बिजली बनाना संभव् हो गया है। वैज्ञानिकों ने विशाल पतंगों की मदद से बिजली संयंत्र की स्थापना का सफल परीक्षण कर लिया है ।जिससे भविष्य में अब बिजली उत्पादन और ऊर्जा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
स्कॉटलैंड की कंपनी का काईट पावर सिस्टम ने 40 किलोवाट उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का सफल परीक्षण कर लिया है। कंपनी 2020 तक 500 किलोवाट का संयंत्र स्थापित करेगी। अभी 40 किलोवाट का जो संयंत्र शुरू किया गया है। उससे 5500 घरों को बिजली मिलेगी। 300 मीटर की ऊंचाई पर 20 विशाल पतंगों के माध्यम से यह संयंत्र 40 किलोवाट बिजली का उत्पादन कर पा रहा है।
कंपनी के संचालक डेविड एंस्वर्थ के अनुसार यह पतंग पवन चक्कियों की तुलना में बहुत सस्ती होंगी।इन पतंगों को 300 मीटर से ही ऊपर उड़ाया जा सकता है। इनसे 24 घंटे बिजली प्राप्त की जा सकती है।