OpenAI Prism Research: नई दिल्लीः एआई (AI) की दुनिया में धमाका करने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अब विज्ञान और रिसर्च के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। कंपनी ने ‘Prism’ नाम का एक खास डिजिटल वर्कस्पेस लॉन्च किया है, जो वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा। दुनिया के शक्तिशाली एआई मॉडल GPT-5.2 पर आधारित यह टूल रिसर्च पेपर लिखने से लेकर जटिल गणनाओं तक सब कुछ चुटकियों में कर सकता है।
OpenAI Prism Research: Prism को खास तौर पर LaTeX (लेटेक) सिस्टम पर तैयार किया गया है। यह वही सिस्टम है जिसका उपयोग वैज्ञानिक गणित के बेहद जटिल समीकरणों और फॉर्मूलों को लिखने के लिए करते हैं। अब तक वैज्ञानिकों को रिसर्च पेपर तैयार करने के लिए कई अलग-अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता था, जैसे लिखने के लिए अलग एडिटर, फाइल पढ़ने के लिए PDF रीडर और जानकारी के लिए चैटबॉट्स।
OpenAI Prism Research: इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खूबी इसका ‘स्केच-टू-मैथ’ फीचर है। वैज्ञानिक अब हाथ से बनाए गए रफ डायग्राम या गणित के मुश्किल समीकरणों को सिर्फ स्कैन करके उन्हें प्रोफेशनल और पब्लिश करने लायक डिजिटल फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इसके अलावा, यह टूल इंटरनेट पर मौजूद लाखों पुराने रिसर्च पेपर्स में से सही जानकारी और संदर्भ (Citations) ढूंढने में भी मदद करता है।
ओपनएआई ने इसे उन सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त रखा है जिनके पास चैटजीपीटी अकाउंट है। कंपनी का मानना है कि इस टूल की मदद से दुनिया भर के वैज्ञानिकों का कीमती समय बचेगा और रिसर्च की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी। अब शोधकर्ताओं को अलग-अलग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के बजाय एक ही जगह पर रिसर्च, राइटिंग और डेटा एनालिसिस की सुविधा मिलेगी।
Prism का मुख्य उद्देश्य शोधकर्ताओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। GPT-5.2 की मदद से रिसर्च पेपर लिखना और सुधारना आसान होगा। पुराने रिसर्च पेपर्स का हवाला (Reference) ढूंढने के लिए अब घंटों मेहनत नहीं करनी होगी। हाथ से बनाए गए रफ स्केच को एआई पल भर में प्रोफेशनल ग्राफिक्स में बदल देगा।
सबसे अच्छी बात यह है कि ओपनएआई ने इस शक्तिशाली टूल को उन सभी के लिए मुफ्त रखा है जिनके पास चैटजीपीटी अकाउंट है। कंपनी का मानना है कि इस ‘ऑल-इन-वन’ प्लेटफॉर्म से वैज्ञानिकों का कीमती समय बचेगा, जिससे दुनिया में नई खोजों की रफ्तार काफी तेज हो जाएगी।












