Digital Evaluation System in MP Universities: भोपाल, 27 जनवरी, 2026ः मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और सटीकता लाने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए घोषणा की, इस सत्र से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में ‘डिजिटल वैल्यूएशन सिस्टम’ (Digital Evaluation System) लागू किया जाएगा।
Digital Evaluation System in MP Universities: उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि वर्तमान में परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं (कॉपियों) को बंडलों में पैक कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है। इस पारंपरिक प्रक्रिया में न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि कॉपियों के खोने, फटने या उनमें हेरफेर की गुंजाइश भी बनी रहती है। उन्होंने कहा, “अब हम इस पुरानी व्यवस्था को बदलकर ऑनलाइन मूल्यांकन प्रणाली शुरू कर रहे हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद बनेगी।
डिजिटल मूल्यांकन के फायदे:
-
पारदर्शिता: हर कॉपी का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा कि उसे किसने और कब जांचा।
-
सटीक परिणाम: अंकों को जोड़ने (Totalling) में होने वाली मानवीय गलतियां शून्य हो जाएंगी, क्योंकि सॉफ्टवेयर खुद गणना करेगा।
-
परिणामों में तेजी: कॉपियों को फिजिकल तौर पर भेजने में लगने वाला समय बचेगा, जिससे रिजल्ट जल्दी घोषित होंगे।
-
सुरक्षा: कॉपियों के गुम होने या मौसम (बारिश आदि) से खराब होने का डर खत्म हो जाएगा।
-
री-चेकिंग में आसानी: यदि कोई छात्र पुनर्मूल्यांकन चाहता है, तो उसकी डिजिटल कॉपी तुरंत निकाली जा सकेगी।
Digital Evaluation System in MP Universities: उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि इस तकनीकी सुधार से विश्वविद्यालयों की विश्वसनीयता बढ़ेगी और छात्रों को समय पर रिजल्ट मिलने से उनके करियर के अगले पड़ाव में देरी नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने इस सिस्टम को लागू करने के लिए सभी विश्वविद्यालयों को बुनियादी ढांचा तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।- स्रोतः DDNews












