DigitalNews

LG UltraGear evo 39GX950B AI Monitor: LG ने गेमिंग जगत में मचाई हलचल, पेश किया 5K AI अपस्केलिंग वाला ‘UltraGear evo’ मॉनिटर

LG UltraGear evo 39GX950B AI Monitor: नई दिल्ली/सियोल, 26 दिसंबर 2025: LG Brand ने गेमिंग के शौकीनों के लिए भविष्य की तकनीक पेश की है। CES 2026 की शुरुआत से पहले, कंपनी ने अपने नए UltraGear evo ब्रांड के तहत 39GX950B मॉडल को दुनिया के सामने रखा है।

क्या खास है इस मॉनिटर में?

LG UltraGear evo 39GX950B AI Monitor की सबसे बड़ी खासियत इसकी ऑन-डिवाइस 5K AI अपस्केलिंग (On-device AI Upscaling) तकनीक है। आमतौर पर, गेम को हाई-रेजोल्यूशन पर चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में एक बहुत ही महंगे और शक्तिशाली ग्राफ़िक्स कार्ड (GPU) की ज़रूरत होती है, लेकिन LG का यह नया मॉनिटर अपने अंदर लगे खास AI चिप की मदद से खुद ही विजुअल्स को प्रोसेस करता है और उन्हें 5K लेवल की स्पष्टता प्रदान करता है।

LG UltraGear evo 39GX950B AI Monitor में प्रमुख विशेषताएं 

  • Tandem OLED पैनल: इसमें नई ‘टैंडम OLED’ तकनीक का उपयोग किया गया है, जो न केवल स्क्रीन की ब्राइटनेस को बढ़ाती है, बल्कि मॉनिटर की उम्र (Panel Lifespan) को भी दोगुना कर देती है।

  • डुअल मोड (Dual Mode): गेमर्स अपनी ज़रूरत के अनुसार 5K2K रेजोल्यूशन पर 165Hz या WFHD पर 330Hz के बीच स्विच कर सकते हैं।

  • अल्ट्रा-फास्ट रिस्पॉन्स: इसका रिस्पॉन्स टाइम मात्र 0.03ms है, जो तेज़ एक्शन वाले गेम्स के लिए बेहतरीन है।

  • कर्वेचर: इसमें 1500R का कर्व दिया गया है, जो एक सिनेमाई अनुभव देता है।

भारत में अनुमानित कीमत और उपलब्धता (Estimated Price & Availability):

हालांकि LG ने अभी तक आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक विशेषज्ञों और पिछले मॉडल्स के आधार पर अनुमान निम्नलिखित हैं:

  • अनुमानित कीमत: भारत में इसकी कीमत ₹1,65,000 से ₹1,95,000 के बीच होने की संभावना है।

  • उपलब्धता: वैश्विक बाजार में इसकी बिक्री अप्रैल 2026 से शुरू होगी, और भारत में यह 2026 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) तक उपलब्ध हो सकता है।

 

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button