agricultureNews

Uttarakhand Fodder Seed Initiative 2025: उन्नत चारा बीज तथा कृषि नवाचारों के लिए एडवांटा और एम्पावर सोसाइटी करेंगे साझा पहल

Uttarakhand Fodder Seed Initiative 2025: देहरादून। उत्तराखंड में पशुपालन को सुदृढ़ करने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बीज निर्माता कंपनी UPL Limited के Business Development Manager तथा एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Advanta Enterprises) के बिजनेस मैनेजर इंडिया मानस भट्टाचार्जी और बिजनेस एसोसिएट वंश कपूर ने एम्पावर सोसाइटी (Empower Society) की सचिव मोनादीपा सरमा के साथ राज्य में “फोडर सीड (चारे के बीज) और नवीन कृषि पहलों” पर विस्तृत चर्चा की।

Also Read:Empower Society Internship Uttarakhand: मेघालय और उत्तराखंड के छात्रों ने चकराता और चमोली के गांवों का भ्रमण करके जानी विकास यात्रा

Uttarakhand Fodder Seed Initiative 2025: बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा। मानस भट्टाचार्जी ने बताया कि एडवांटा एंटरप्राइजेज, किसान समुदाय के साथ मिलकर ऐसे उन्नत चारे के बीजों (Fodder Seeds) पर काम करता है, जो संबंधित क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल हों और कम पानी व प्रतिकूल मौसम में भी अधिक पैदावार दे सकें।

Uttarakhand Fodder Seed Initiative 2025: एम्पावर सोसाइटी की सचिव मोनादीपा सरमा ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया, उत्तराखंड में पशुपालन आजीविका का मुख्य साधन है, लेकिन चारे की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। उन्होंने जोर दिया कि एडवांटा के तकनीकी सहयोग और एम्पावर सोसाइटी के जमीनी नेटवर्क के माध्यम से किसानों को न केवल बेहतर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, बल्कि उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों (Innovative Agro Initiatives) के प्रति प्रशिक्षित भी किया जाएगा। एम्पावर सोसाइटी द्वारा buy back भी किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु जिन पर हुई चर्चा:

  • उन्नत चारा प्रजातियां: अधिक पौष्टिक और तेजी से बढ़ने वाले चारे के बीजों का वितरण।

  • सामुदायिक साझेदारी: स्थानीय किसानों को सीधे तौर पर इस मुहिम से जोड़ना।

  • स्थायी समाधान: चारे के भंडारण और संरक्षण के लिए नए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना।

  • तकनीकी मार्गदर्शन: एडवांटा की टीम द्वारा किसानों को बीजों के चयन से लेकर फसल कटाई तक का परामर्श देना।

सोसाइटी की सचिव मोनादीपा के अनुसार, इस साझा पहल से न केवल दुग्ध उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है, बल्कि यह कदम राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘रिवर्स माइग्रेशन’ (पलायन रोकने) में भी सहायक सिद्ध हो सकता है।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button