educationhealthNews

AIIMS Rishikesh Yuva Josh Program: एडिशनल प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार की अभिनव पहल से जुड़ चुके हैं 5000 से अधिक युवा

कॅरियर फोकस, आत्मविश्वास और नशा-मुक्ति पर केंद्रित डॉ. संतोष कुमार का प्रयास, युवाओं में भर रहा नया उत्साह

AIIMS Rishikesh Yuva Josh Program: ऋषिकेश, 14 दिसंबरः प्रतिस्पर्धी दौर में शिक्षा, करियर और सामाजिक अपेक्षाओं के दबाव से जूझ रहे युवाओं को नई दिशा देने के उद्देश्य से एम्स, ऋषिकेश के डॉ. संतोष कुमार एक प्रेरक पहल चला रहे हैं। सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के अपर आचार्य डॉ. कुमार ने वर्ष 2018 में “युवा जोश – Youth Upliftment Journey Towards Optimism, Strength and Harmony” नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसने अब तक 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

चुनौतियों का समाधान

AIIMS Rishikesh Yuva Josh Program: डॉ. संतोष कुमार के अनुसार, करियर संबंधी असमंजस, मानसिक तनाव और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है। इन चुनौतियों को देखते हुए, ‘युवा जोश’ कार्यक्रम अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता, भावनात्मक संतुलन और स्वस्थ जीवनशैली पर ध्यान केंद्रित करता है।

Also Read: AIIMS Rishikesh Sports Injury Clinic: जोड़ों की चोट से परेशान मरीजों के लिए सप्ताह में तीन दिन ओपीडी

कार्यक्रम के मुख्य स्तंभ:

एम्स, ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. डॉ. मीनू सिंह के दिशा-निर्देशन में चल रहे इस कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

  • करियर फोकस और लक्ष्य प्राप्ति: युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार सही करियर चुनने और योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना।

  • आत्मविश्वास और भावनात्मक नियंत्रण: मोटिवेशनल सत्र, योग और ध्यान के माध्यम से आत्मविश्वास और तनावपूर्ण स्थितियों में भावनाओं को संतुलित रखने की क्षमता विकसित करना।

  • नशा-रोकथाम: नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक रूप से सशक्त बनाना।

  • आर्थिक सशक्तिकरण: युवाओं को वित्तीय जागरूकता, निवेश के मूल सिद्धांतों और आर्थिक स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराना।

प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में सफल कार्यान्वयन

AIIMS Rishikesh Yuva Josh Program: ‘युवा जोश’ कार्यक्रम को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों, जैसे आईआईटी रुड़की, आईआईटी दिल्ली, ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी, एच एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी और महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी जयपुर सहित कई अन्य कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है।

सकारात्मक परिणाम

कार्यक्रम के परिणामस्वरूप, लाभान्वित युवाओं में आत्मविश्वास, संगठन क्षमता और लक्ष्य-उन्मुखता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सक की यह पहल युवाओं के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक स्वास्थ्य को मजबूत करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक मिसाल बन चुकी है।


Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button