जानिए क्या है पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आयोग का अपडेट
हरिद्वार। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग 16 नवम्बर, 2024 से 19 नवम्बर, 2024 तक हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में मुख्य परीक्षा कराएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें- Notification regarding submitting fee for Mains Exam
आयोग के अनुसार, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के तहत विज्ञापित 182 पद के सापेक्ष 14 जुलाई 2024 को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 अगस्त, 2024 को घोषित किया गया है।
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा कराते हुए परीक्षा केंद्र के नगर का विकल्प मांगा जा रहा है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिए गए लिंक का प्रयोग करते हुए मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक नगर के चयन हेतु विकल्प भरते हुए परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें।
मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रारम्भ तिथि सात सितंबर 2014 तथा अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 है।
अधिक जानकारी के लिए देखें- Notification regarding submitting fee for Mains Exam