आयोग ने जारी की आंसर की, कोई आपत्ति है तो 30 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं
अभ्यर्थी को प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रुपये 50 का भुगतान करना होगा
हरिद्वार। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र-सामान्य अध्ययन एवं द्वितीय प्रश्नपत्र-सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (A, B, C & D) की उत्तरकुंजी को वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिया है।
आयोग का कहना है, यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर Online Answer Key Objection के लिए दिए गए लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार 24 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रुपये 50.00 का भुगतान करना होगा।
- देखें- आयोग की विज्ञप्ति
- देखें- आयोग के निर्देश
- देखें- Provisional Answer Key General Studies
- देखें- Provisional Answer Key General Aptitude Test
आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी के अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों तथा प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रुपये 50.00 का भुगतान नहीं किए जाने की दशा में प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।