देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में हरिद्वार सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं, हालांकि अभी घोषणा होना बाकी है। वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर महेद्र पाल के नाम की चर्चा है।
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस ने तीन सीटों टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पर, नैनीताल और हरिद्वार सीट पर पेंच फंसा था। इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
इन सीटों पर कांग्रेस का मैराथन मंथन हुआ। देर रात, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है, हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल को टिकट दिए जाने का निर्णय हुआ है। दोनों नामों की घोषणा होना बाकी है।
Also Read: हरीश रावत को अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, पर बेटे को चुनावी राजनीति में एंट्री मिल जाए