careerFeaturedjobNewsUttarakhand
आयोग की इस परीक्षा के लिए यह नियम भी जान लीजिए
अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आठ दिसम्बर, 2023 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
हरिद्वार। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2023 के रिक्त पदों के सापेक्ष लिखित प्रकृति (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा 23, 24, 26 और 27 दिसम्बर, 2023 को राज्य के 14 नगरों में निर्धारित है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आठ दिसम्बर, 2023 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा के संबंध में आयोग का नोटिफिकेशन पढ़ें- नोटिफिकेशन
आयोग ने कनिष्ठ अभियंता लिखित प्रकृति (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर अनुमन्य न किए जाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त विज्ञापन की अन्य समस्त शर्तें यथावत रहेंगी। परीक्षा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।