Uttarakhand: स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के लिए 16 फरवरी को पहले चरण के इंटरव्यू
उत्तराखंड में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान
देहरादून। उत्तराखंड में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स (Specialist Doctors in Uttarakhand) की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की दिक्कतें दूर होंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के चयन के लिए 16 फरवरी को पहले चरण के इंटरव्यू लेगा।
राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टर्स को अब राज्य सरकार की तरफ से वो तमाम सुविधाएं मिल सकेंगी, जो उन्हें निजी क्षेत्र में मिलती है। स्वास्थ्य विभाग के विज्ञप्ति में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के हवाले से बताया गया है,पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जा रही है। कई जगहों से हमें यह जानकारी मिली कि विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब राज्य सरकार विशेषज्ञों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है।
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के पास ना तो दवाइयों की कमी है, ना सुविधाओं की कमी है और न ही अस्पतालों में मशीनों की कमी है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से कई बार समस्या होती है। इसे अब दुरुस्त कर लिया जाएगा।