इस वजह से 19 की जगह केवल चार शहरों में होगी आयोग की परीक्षा
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 23 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2022 तक
देहरादून। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 के रिक्त पदों के सापेक्ष लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा 23 अप्रैल, 2022 (शनिवार) से 27 अप्रैल, 2022 (बुधवार) तक प्रस्तावित है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुसार, परीक्षा 19 नगरों में आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र के संबंध में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवदे न में विकल्प प्राप्त किए गए थे, लेकिन कुछ नगरों में अभ्यर्थियों की संख्या बहुत कम होने एवं बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों द्वारा उक्त परीक्षा कराए जाने के लिए असहमति प्रकट करने के कारण परीक्षा का आयोजन केवल चार नगरों हरिद्वार, रुड़की, देहरादून एवं हल्द्वानी में निर्धारित है।
परीक्षा के संबंध में आयोग की विज्ञप्ति पढ़ें- विज्ञप्ति
आयोग की विज्ञप्ति एवं परीक्षा कार्यक्रम- विज्ञप्ति एवं परीक्षा कार्यक्रम
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- प्रवेश पत्र के लिए क्लिक करें
आयोग के अनुसार, परीक्षा केंद्र परिवर्तन के संबंध में किए गए अनुरोध पर आयोग विचार नहीं करेगा। इसलिए अभ्यर्थियों द्वारा इस संबंध में डाक, ई -मेल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त प्रत्यावेदन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होंगे।