environmentFeatured
हरेला पर प्राथमिक स्कूल बजेला के बच्चों की चित्रकारी, निबंध लेखन और रेडियो शो
- अल्मोड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल बजेला के आसपास ग्रामीणों ने रोपे पौधे
- संस्कृति के संरक्षण तथा बाल रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल हर साल मनाता हरेला महोत्सव
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला ने कोविड-19 को देखते हुए हरेला महोत्सव कुछ अलग अंदाज में मनाया। कोविड-19 की गाइडलाइन और विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को हरेला महोत्सव विद्यालय से अलग ग्रामीणों के साथ मिलकर आयोजित किया गया। उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण तथा बाल रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल हर साल हरेला महोत्सव मनाता है।
विद्यालय के शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि बच्चों ने हरेला पर चित्रकारी और निबंध लेखन किया। इस दौरान दीवार पत्रिका का निर्माण किया गया। मुक्तेश्वर स्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशन कुमाऊंवाणी के साथ रेडियो शो का आयोजन किया गया।