वजन घटाना है तो यह बात जरूर जानिये
अक्सर लोग मोटापे से परेशान तो दिखते हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ करते नहीं हैं। केवल चिंता जताने भर से कुछ नहीं होगा, इनको अपनी कुछ आदतों में बदलाव लाना होगा। बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी मोटापे की दिक्कत से परेशान हैं। आपको मालूम होगा कि मोटापा बीमारियों की वजह हो सकता है। जैसे हृदय रोग, डायबिटीज और अन्य बीमारियां। आपको वजन कम करना है कि हम आपको कुछ जानकारियां दे रहे हैं। हो सकता है आपके कुछ काम आएं। लेकिन इससे पहले आपको सलाह देना चाहेंगे कि अपने डायटिशियन या डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिए।
खाने से पहले कुछ स्टार्टर यानि सलाद, सूप या फल खा सकते हैं। इसके करीब आधा घंटे बाद खाना खाइए। इससे आपकी डाइट कम हो जाएगी और इसके साथ ही आप एक बार में ज्यादा खाने से भी बच जाएंगे।
एक बात अच्छी तरह जान लीजिए कि भूखा रहने से आपको मोटापे की समस्या से निजात नहीं मिल सकती, बल्कि शरीर में कमजोरी जरूर आ जाएगी। डायट बैलेंस होनी चाहिेए। हमारी राय है कि आप कुछ समय से अंतराल पर कुछ न कुछ खाते रहें। एक साथ बहुत ज्यादा खाने से परहेज करें। डायटिशियन से भी सलाह लेनी चाहिए।
होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों या पार्टियों में तला, भुना खाना खाने से परहेज करें। ये आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है और मोटापे की समस्या को बढ़ा सकता है। आप घर पर ही खाना खाएं तो ज्यादा बेहतर होगा। भोजन बनाने और खाने वाले स्थान की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
शरीर को जरूरी कैलोरी और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। इसलिए वजन घटाने के नुस्खे आजमाने से अच्छा बैलेंस डायट पर ध्यान दें। वजन कम करने के लिए भोजन में कमी का मतलब है, अपने शरीर को कमजोर करके स्वयं को नुकसान पहुंचाना।
खासकर युवा और बच्चे फास्ट फूड के शौकीन होते हैं। कभी कभार स्वाद के लिए तो ठीक है, लेकिन फास्ट फूड को रोजाना की डाइट बना लेना सही नहीं है। दोस्तों के साथ वसायुक्त खानपान, फास्ट फूड की आदत मोटापा बढ़ाती है।
अधिकतर लोग पेट पर जमा वसा से परेशान रहते हैं। फिजिकल एक्टीविटी कम होने की वजह से यह समस्या पेश आती है। इसलिए कहा जाता है कि व्यायाम करें और इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता। संतुलित भोजन भी आपको मोटापे से निजात दिलाने में मदद करता है। एक्सरसाइज के समय पर ही फेट बर्न होना डिपेंड करता है। एक्सरसाइज सुबह हो या शाम, आपको फायदा ही पहुंचाएगी।
एक और खास बात यह कि वजन घटाने के लिए कोई दवा नहीं आती। इसके लिए आपको अपने भोजन को संतुलित करना होगा और लाइफ स्टाइल में परिवर्तन लाना होगा। वजन घटाने के लिए किसी भी दवा का सेवन करने से ज्यादा बेहतर है कि डायटिशियन या अपने डॉक्टर से बात करें।