current AffairsFeaturedNational
पीएम-युवा मेंटरशिप योजना में 75 युवा लेखकों का चयन, देखें लिस्ट
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust) ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पीएम-युवा मेंटरशिप योजना के तहत ‘भारत का राष्ट्रीय आंदोलन’ विषय पर आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम आयु के 75 युवा लेखकों का छात्रवृत्ति-सह-मेंटरशिप योजना के लिए चयन किया गया।
अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन एक जून से 31 जुलाई 2021 तक मायगॉव और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था। 22 आधिकारिक भाषाओं और अंग्रेजी में लगभग 16000 प्रविष्टियां पूरे देश से प्राप्त हुई थीं, जिनमें कुछ भारतीय प्रवासी समुदाय से भी शामिल थीं। सभी पुस्तक प्रस्तावों को विशेषज्ञों के कई पैनलों ने पढ़ा और इनकी तीन स्तरों पर जांच की गई।
31 जनवरी 2021 को मन की बात में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था: ” मैं अपने युवा मित्रों से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, उनसे जुड़ी घटनाओं और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने क्षेत्रों की वीरता की कहानियों के बारे में लिखने का आह्वान करता हूं।”
इसके बाद युवा लेखकों के लिए पीएम-युवा मेंटरशिप योजना को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के साथ शुरू किया था। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को इस योजना का कार्यान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
NBT, India, announces results of All-India Contest organized on the Theme ‘National Movement of India’ under PM-YUVA Mentorship Scheme. Congratulations to all the 75 winners!#AzadiKaAmritMahotsav@PMOIndia @EduMinOfIndia @mygovindia @dpradhanbjp @Drsubhassarkar @malik_yuvraj pic.twitter.com/90CRdROKmS
— National Book Trust, India (@nbt_india) December 25, 2021