पीसीएस मुख्य परीक्षा से 122 अभ्यर्थी बाहर किए, यह है वजह
मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी, 16 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा
हरिद्वार। 21 अक्तूबर 2024
UKPSC (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए 122 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है।
साथ ही, आयोग ने मुख्य परीक्षा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसके अनुसार, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति)-2024 दिनांक 16 नवम्बर, 2024 (शनिवार) से 19 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) तक हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित है।
देखें- मुख्य परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी
आयोग के अनुसार, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने एवं नगर का चयन करने के निर्देश दिए गए थे।
इसके अनुक्रम में, कुल 122 अभ्यर्थियों ने निर्धारित अन्तिम तिथि 21 सितम्बर, 2024 तक मुख्य परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया। ऐसे कुल 122 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है। आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक जारी किए हैं।
देखें- अभ्यर्थन निरस्त सूची