health

Youth Josh Mental Health: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डॉ. संतोष ने सार्थक जीवन के लक्ष्यों पर छात्रों से किया संवाद

Youth Josh Mental Health: ऋषिकेश, 09 अक्तूबर, 2025ः विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में  युवा जोश (Youth Upliftment and Awareness: Journey towards Optimism, Strength and Harmony) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रेरणादायक सत्र एम्स ऋषिकेश के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर एवं यूथ वेलनेस एक्सपर्ट डॉ. संतोष कुमार ने संचालित किया।

Youth Josh Mental Health: डॉ. संतोष कुमार ने युवाओं के जीवन में  अर्थपूर्ण उद्देश्य (Meaningful Purpose) की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्पष्ट और सार्थक जीवन लक्ष्य अपनाने से युवा भटकाव से बचते हैं और अपने मार्ग पर केंद्रित रहते हैं। यह भी बताया कि  जीवन के लिए अनुशासन (Discipline for life) जीवन में अनुशासन (Discipline in life) से अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे अपनाने से दीर्घकालिक सफलता और मानसिक संतुलन संभव होता है। उन्होंने चेताया कि असंतुलित दैनिक दिनचर्या, कमजोर संवाद  क्षमता और ध्यान की कमी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का प्रमुख कारण बन सकती है।

Also Read: युवा जोश कार्यक्रम: एम्स के डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा, मानसिक स्वास्थ्य जीवन में खुशियों की कुंजी है

World Suicide Prevention Day पर युवा जोश कार्यक्रमः जानिए, बच्चों के सवालों पर डॉ. संतोष कुमार के जवाब

एम्स ऋषिकेश के सीनियर डॉक्टर संतोष, लोगों के बीच जाकर पूछते हैं स्वास्थ्य समस्याएं

युवा जोशः युवाओं की लाइफ और करिअर से जुड़े खास सवालों के जवाब

डॉक्टर की युवाओं को सलाहः सरल शब्दों में जानिए एडिक्शन यानी लत से कैसे बचें

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी, क्योंकि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य है जरूरी

उन्होंने युवाओं को यह दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी कि लक्ष्य के प्रति गंभीरता नहीं, बल्कि ईमानदारी अधिक आवश्यक है। सच्ची लगन और प्रश्न पूछने की आदत मन को हमेशा जागरूक रखती है और फोकस बनाए रखने में सहायक होती है।

छात्रों की प्रतिक्रियाएं (Youth Josh Mental Health)

कुछ छात्रों ने कहा, “डॉ. संतोष कुमार सर की बातें सुनकर हमें जीवन में उद्देश्य और अनुशासन की महत्ता समझ में आई। अब हम अपने लक्ष्य को लेकर और भी स्पष्ट और सजग हूँ।”

कक्षा 12 के छात्र ने साझा किया, “मुझे समझ में आया कि प्रश्न पूछना और हमेशा जागरूक रहना हमें भटकाव से बचाता है। अब मैं रोज़मर्रा की गलत आदतों को सुधारने का प्रयास करुंगा।”

अन्य छात्रों ने भी माना कि इस कार्यक्रम से उनमें आत्मविश्वास, जागरूकता और एक सकारात्मक सोच विकसित हुई है, जिससे वो मानसिक स्वास्थ्य की ओर ज्यादा सजग होकर बढ़ेंगे।

छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने और अपने जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और संवाद कौशल को अपनाने की शपथ ली।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने डॉ. संतोष कुमार का आभार व्यक्त किया और निरंतर ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button