
Teachers Education Conclave 2025: उत्तराखंड के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025’ में करेंगे सहभागिता
Teachers Education Conclave 2025: देहरादून, 28 जुलाई 2025: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय 29 जुलाई 2025 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का आयोजन कर रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तराखंड के 26 जुलाई 2025 को जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, निम्नलिखित शिक्षक शिक्षा समागम में शामिल होंगे-
- कौस्तुब चंद्र जोशी, राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर, चकलुवा, नैनीताल
- दौलत सिंह गुसांईं, राजकीय इंटर कॉलेज, सौली कोडिया, पौड़ी गढ़वाल
- रमेश प्रसाद बडोनी, एससीईआरटी उत्तराखंड, देहरादून
- राखी पांडे, डाइट देहरादून, उत्तराखंड
- कुसुमलता गड़िया, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय वीणा, पोखरी, चमोली
Also Read: बच्चों की पढ़ाई के लिए उफनती नदी को दिन में 16 बार पार करते धामन सिंह
Teachers Education Conclave 2025: यह समागम शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार, डिजिटल परिवर्तन, समावेशी शिक्षा और नीति-निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है। इन चयनित शिक्षकों को उनके नवाचार, उत्कृष्ट शिक्षण कार्य और समाज पर उनके सकारात्मक प्रभाव के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी एससीईआरटी से शिक्षक रमेश प्रसाद बडोनी ने दी है।













