educationNewsUttarakhand

Uttarakhand Primary Teacher Recruitment: प्राथमिक शिक्षकों के 1670 पदों के लिए रिकॉर्ड 61861 आवेदन, एक पद के लिए औसतन 37 आवेदन

चंपावत जिला में प्रति पद सबसे ज्यादा 61 आवेदन, अल्मोड़ा में प्रति पद औसतन 28 आवेदक

Uttarakhand Primary Teacher Recruitment: देहरादून, 16 दिसंबरः उत्तराखंड के प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में आवेदन किए गए। विभाग को 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand Primary Teacher Recruitment: भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी 11 जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भर्ती प्रक्रिया तय समय सीमा के भीतर सम्पन्न हो।

डॉ. रावत का कहना है, “राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के तहत 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष विभिन्न जनपदों में कुल 61861 आवेदन प्राप्त हुये हैं। शीघ्र ही उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया जायेगा। इसके लिये सभी जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को भर्ती प्रक्रिया नियत समयसीमा में पूर्ण कर चयनित अभ्यर्थियों की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने निर्देश दिये हैं।”

प्रति पद आवेदकों का औसत (जनपदवार)

आंकड़ों के आधार पर प्रत्येक जिले में प्रति पद आवेदकों की औसत संख्या (Average Applicants Per Post) की गणना यहाँ एक नई तालिका में दी गई है:

जनपद का नाम रिक्त पद (A) प्राप्त आवेदन (B) प्रति पद औसत आवेदक (B/A)
पौड़ी 230 6600 28.70
अल्मोड़ा 241 6634 27.53 
चमोली 162 6040 37.28 
टिहरी 216 6100 28.24
रुद्रप्रयाग 155 5667 36.56
नैनीताल 129 6255 48.49
उत्तरकाशी 134 5259 39.25
देहरादून 97 2813 28.99
बागेश्वर 118 5780 48.98
चम्पावत 85 5190 61.06
पिथौरागढ़ 103 5523 53.62
कुल योग 1670 61,861 37.04 (कुल औसत)
  • सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा: चम्पावत में प्रति पद सबसे अधिक आवेदक हैं, जहाँ प्रत्येक पद के लिए औसतन 61.06 आवेदक हैं।

  • सबसे कम प्रतिस्पर्धा: अल्मोड़ा में प्रति पद सबसे कम आवेदक हैं, जहाँ प्रत्येक पद के लिए औसतन 27.53 आवेदक हैं।

  • राज्य का कुल औसत: प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के 1670 पदों के लिए औसतन लगभग 37 आवेदक प्रति पद प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

Uttarakhand Primary Teacher Recruitment: मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस समय सभी जनपदों में अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर उनके शैक्षिक गुणांक तय किए जाएंगे और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

मेरिट लिस्ट तैयार होने के उपरांत उसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जिसके बाद जनपद स्तर पर रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button