UKSSSC ने इन पदों के लिए जारी किए प्रवेश पत्र, 18 दिसंबर से होनी है परीक्षा
देहरादून। न्यूज लाइव
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वाहन चालक के पदों के लिए भर्ती के अगले चरण में 75 अंकों की वाहन चालन की तकनीकी परीक्षा 18 दिसंबर, 2024 से Institute of Driving & Traffic Research (I.D.T.R.), Jhajra, Chakrata road Dehradun में संचालित करेगा।
वाहन चालन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 14.12.2024 से आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं।
आयोग के अनुसार, विभिन्न विभागों में वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए सात जुलाई, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक 25 अंकों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा संचालित की गई थी।
अब वाहन चालक के पदों के लिए भर्ती के अगले चरण में वाहन चालन की तकनीकी परीक्षा 18 दिसंबर, 2024 से Institute of Driving & Traffic Research (I.D.T.R.), Jhajra, Chakrata road Dehradun में होनी है।
वाहन चालन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 14.12.2024 से आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अनुसार परीक्षा तिथि को प्रातः 08:30 बजे परीक्षण स्थल पर अपने वाहन चालन परीक्षा के प्रवेश-पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा 04 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना है। वाहन चालन परीक्षण से पूर्व अभ्यर्थियों का परीक्षण केन्द्र पर ही वर्णाधता (Color Blindness) एवं श्रवण (Hearing) संबंधी चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा। वाहन चालन परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय परीक्षण में अर्ह होना आवश्यक होगा।
वाहन चालन परीक्षण के अंतर्गत अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के इंवेट्स – Reverse eight के लिए 06 मिनट, Reverse Parking के लिए 02 मिनट, Parallel Parking के लिए 02 मिनट, Down Hill के लिए 01 मिनट, Up Hill के लिए 01 मिनट का समय दिया जाएगा। इस निर्धारित समयावधि में इवेंट्स पूर्ण न करने वाले अभ्यर्थियों को वाहन चालन परीक्षा में अनर्ह घोषित कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें- आय़ोग की विज्ञप्ति- पदनाम-वाहन चालक के तकनीकी परीक्षा(Driving Test)के प्रवेश पत्र(Admit Card)से सम्बंधित विज्ञप्ति