
UKSSSC ने घोषित की इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख, डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
देहरादून। 17 मार्च, 2025
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल के अंतर्गत उप पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक, उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष तथा उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत सूचीकार के रिक्त पदों के लिए 22 मार्च, 2025 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग के अनुसार, परीक्षा 22 मार्च, 2025 (शनिवार) को एकल पाली में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
विस्तृत जानकारी के लिए देखें- पदनाम-पुस्तकालयाध्यक्ष/पुस्तकालय एवं सूचना सहायक व अन्य के लिखित प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित विज्ञप्ति हेतु क्लिक करें
आयोग ने बताया, उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र 17 मार्च, 2025 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करते हुए यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रवेश-पत्र में बार-कोड भी अंकित हो। लिखित प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में समय से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।