
UKSSSC का अपडेट, पांच सितंबर से इन पदों का टाइपिंग टेस्ट
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अक्टूबर, 2023 में विभिन्न विभागों के पदों के लिए टंकण परीक्षा (Typing Test) पांच सितंबर 2024 से आयोजित करेगा।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर, कार्यालय सहायक-तृतीय, सहायक समीक्षा अधिकारी, फोरमैन परिसम्पत्ति, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के पद विज्ञापित किए हैं।
देखें- आयोग की विज्ञप्ति
उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 31 दिसंबर, 2023 को संचालित की गई, जिसके आधार पर 16 मई, 2024 को अभिलेख सत्यापन की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई।
उक्त औपबंधिक श्रेष्ठता सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन एवं पदों की वरीयता का कार्य 19 जून 2024 से 24 जून 2024 तक आयोग कार्यालय में किया गया।
अभिलेख सत्यापन एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त वरीयता के बाद विज्ञापन में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रीडर, मुन्सरिम, कार्यालय सहायक तृतीय (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड), कार्यालय सहायक तृतीय (पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड), सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड सूचना आयोग) के लिए मांगी गई टंकण की अर्हता के अनुसार टंकण परीक्षा संचालित की जानी है।
अभिलेख सत्यापन में उपस्थित एवं अर्ह अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा पांच सितंबर, 2024 से संचालित की जानी प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि टंकण परीक्षा के लिए संबंधित पदों की टंकण संबंधी अर्हता का भली-भांति अध्ययन कर लें।