
देखें UKPSC ने घोषित किया इस परीक्षा का रिजल्ट
अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 के प्रथम चरण की परीक्षा के अन्तर्गत हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण की परीक्षा का रिजल्ट
हरिद्वार। 16 जनवरी, 2025
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 के प्रथम चरण की परीक्षा के अन्तर्गत हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण की परीक्षा 25 नवंबर से 23 नवंबर 2024 में कराई थी। आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है।
आयोग के अनुसार, हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण की परीक्षा के आधार पर अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 के कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा (अर्हकारी प्रकृति) के लिए औपबन्धिक रिजल्ट घोषित किया गया है।
देखें- अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा परिणाम
सफल अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा (अर्हकारी प्रकृति) 27 जनवरी 2025 से निर्धारित है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अलग से प्रसारित किया जाएगा।
आयोग ने बताया, अभ्यर्थियों के प्रश्नगत टंकण परीक्षा से संबंधित उत्तर-पुस्तिका व की-डिप्रेशन आदि की सूचना चयन परिणाम घोषित होने के बाद ही प्रदान की जाएगी।