FeaturedhealthNews

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की सलाह, पेशाब में खून आए तो नजरअंदाज न करें

बेस अस्पताल की ओपीडी में सबसे अधिक मूत्राशय कैंसर के रोगी आ रहे

श्रीनगर। 24 मार्च. 2025

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में संचालित पैलिएटिव केयर सेंटर में सोमवार को कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने ओपीडी लगाकर 15 मरीजों को चेकअप कर परामर्श दिया गया।

बेस अस्पताल में डॉ. तिवारी की ओपीडी की शुरुआत होने से अभी तक 120 मरीज इलाज के लिए पहुंच चुके हैं, जबकि 50 से अधिक मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के साथ ही फॉलोअप लिया जा रहा है।

कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने दी ये जानकारियां

  • ओपीडी लगने से यहां दूर-दराज से मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है।
  • सबसे अधिक मूत्राशय कैंसर के रोगी ओपीडी में आ रहे है।
  • पेशाब में खून आने पर लोग उसे इग्नोर करते है, जो बाद में कैंसर का रूप धारण कर सकती है।
  • यहीं नहीं स्तन एवं मुंह के कैंसर के मरीज भी ओपीडी में पहुंच रहे है।
  • कई मरीजों को इलाज देकर उनकी पीड़ा को कम किया गया है।

इनके नेतृत्व में चल रही ओपीडी

पैलिएटिव केयर सेंटर के नोडल एवं प्रभारी डॉ. मोहित कुमार एवं जेआर डॉ. वर्षा के नेतृत्व में हर दिन ओपीडी संचालित की जा रही है।

क्या कहते हैं प्राचार्य डॉ. सयाना

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों के लिए बेहतर काम करेगी। अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ओपीडी शुरू करने की पहल जल्द की जाएगी।

बेस अस्पताल के पैलिएटिव केयर सेंटर का रजिस्ट्रेशन

बेस अस्पताल के पैलिएटिव केयर सेंटर का केंद्रीय रजिस्ट्री के तहत भारत सरकार में पंजीकरण हो गया। पंजीकरण होने से यहां आने वाले मरीजों का संपूर्ण डाटा भारत सरकार को भी भेजा जाएगा और मरीज की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

गढ़वाल का पहला राजकीय अस्पताल, जहां पैलिएटिव केयर सेंटर 

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर राजकीय अस्पताल में गढ़वाल क्षेत्र का एक मात्र पैलिएटिव केयर सेंटर बेस चिकित्सालय में स्थापित है। इससे कैंसर व अन्य असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों की देख-रेख एवं स्वास्थ्य संबंधी इलाज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- बड़ी आंत और मलाशय के कैंसर के बारे में एम्स ऋषिकेश ने दी यह खास जानकारी

यह भी पढ़ें- एम्स के यूरोलॉजी विभाग में पुरुष स्वास्थ्य क्लीनिक का यह है समय

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button