educationFeaturedNewsUttarakhand

जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डोईवाला ब्लॉक चैंपियन

प्रतियोगिता में विकासनगर ब्लॉक उपविजेता रहा

देहरादून। ऑर्डिनेस फैक्ट्री मैदान रायपुर में आयोजित जनपद देहरादून की दशम् जिला स्तरीय प्रारम्भिक शिक्षा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डोईवाला विकासखंड 256 अंक लेकर ओवरआल चैंपियन बना। वहीं, 245 अंक लेकर विकासनगर ब्लॉक उपविजेता रहा।

व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय भाऊवाला विकासखंड सहसपुर की जमुना तथा बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सेंट पॉल विकासनगर के अनुज चैंपियन बने।

इसी प्रकार, जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मियांवाला विकासखंड डोईवाला की सुजाना तथा बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नागल हटनाला के अनुज चैंपियन बने।

तीन दिवसीय 11 अक्तूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक चली प्रारंभिक शिक्षा की क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) देहरादून राजेन्द्र सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला मंजू भारती, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान तथा जिला क्रीड़ा समन्वयक लेखराज तोमर ने विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

समापन सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी और सभी विजेता छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनाएं दीं।

प्रारम्भिक शिक्षा की तीन दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जनपद के सभी छह ब्लाक के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा टीम स्पर्द्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को अगले माह होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की खो-खो बालिका वर्ग में विकासनगर ब्लॉक तथा बालक वर्ग में डोईवाला ब्लॉक प्रथम रहे।

प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका दोनों वर्गों में कालसी ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर स्तर पर समूहगान एवं योग में विकासनगर ब्लॉक ने प्रथम तथा अंत्याक्षरी एवं एकांकी में रायपुर ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 300 प्रतिभागियों को गंगा समग्र उत्तराखंड प्रांत संगठन की ओर से ट्रैक सूट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसका अनावरण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत तथा विकासनगर की कोषाध्यक्ष मधु पटवाल ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, मंत्री विनोद लखेड़ा, कोषाध्यक्ष गम्भीर रावत, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, मंत्री सूरज मन्द्रवाल, उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, जिला क्रीड़ा समन्वयक लेखराज तोमर, डोईवाला ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक राजकुमार पाल, रायपुर क्रीड़ा समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी, सहसपुर के क्रीड़ा समन्वयक प्रभाकर देवरानी, विकासनगर क्रीड़ा समन्वयक रणवीर सिंह तोमर, कालसी क्रीड़ा समन्वयक दिनेश रावत, चकराता क्रीड़ा समन्वयक संजय राठौर, उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीताम्बर तोमर, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, रायपुर ब्लॉक मंत्री बिनोद असवाल, डोईवाला ब्लॉक मंत्री मोहन हटवाल, कालसी के अध्यक्ष राकेश राणा, मंत्री सावित्री जोशी, सहसपुर के अध्यक्ष खेमकरण क्षेत्री, मंत्री नीलम बिष्ट, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल, प्रेम मोहन, अनुराग चौहान कुलदीप तोमर, शशांक शर्मा, संतोष राय, प्रताप सिंह, सत्यजीत, सुरजीत, भीम दत्त शर्मा, राजीव पुरी, अजय सिंह, मुकेश क्षेत्री, भूपेंद्र शाह, अश्वनी भट्ट, मंजीत सोलंकी, विजय बहादुर, पदम राणा, लक्ष्मीकांत, विशाल नौटियाल, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के विजया शर्मा, राजेश डोभाल, संतराम , मोहनलाल शर्मा, विजय बहादुर, अवनीश धीमान तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में लगे 125 शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए एक हजार से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Rajesh Pandey

राजेश पांडेय, देहरादून (उत्तराखंड) के डोईवाला नगर पालिका के निवासी है। पत्रकारिता में  26 वर्ष से अधिक का अनुभव हासिल है। लंबे समय तक हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। 2016 में हिन्दुस्तान से मुख्य उप संपादक के पद से त्यागपत्र देकर बच्चों के बीच कार्य शुरू किया।   बच्चों के लिए 60 से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। दो किताबें जंगल में तक धिनाधिन और जिंदगी का तक धिनाधिन के लेखक हैं। इनके प्रकाशन के लिए सही मंच की तलाश जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।  अपने मित्र मोहित उनियाल के साथ, बच्चों के लिए डुगडुगी नाम से डेढ़ घंटे के निशुल्क स्कूल का संचालन किया। इसमें स्कूल जाने और नहीं जाने वाले बच्चे पढ़ते थे, जो इन दिनों नहीं चल रहा है। उत्तराखंड के बच्चों, खासकर दूरदराज के इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए डुगडुगी नाम से ई पत्रिका का प्रकाशन किया।  बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहते हैं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता - बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी, मुख्य कार्य- कन्टेंट राइटिंग, एडिटिंग और रिपोर्टिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button