
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
केंद्रीय संस्थान राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान – National Institute for the Empowerment of Persons with Visual Disabilities (NIEPVD) में बालक और बालिकाओं के लिए बने हॉस्टल की छत से लगातार हो रही बारिश के चलते पानी टपक रहा था। इस शिकायत का जिलाधिकारी देहरादून ने संज्ञान लेते हुए, उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा।
उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने संस्थान के भवन का निरीक्षण किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं को संस्थान के ही अन्य भवन में शिफ्ट किया गया तथा हॉस्टल भवन की मरम्मत के निर्देश दिए गए। हॉस्टल भवन की मरम्मत के बाद टीम पुन: निरीक्षण करेगी, इसके बाद ही बच्चों को हॉस्टल भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोफेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी , संस्थान के अधिकारी /कर्मचारी, संबंधित विभागों अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।