डोईवाला के जीशान घोड़ा बुग्गी पर बैठकर सिलाई सीखने जाते थे, आज कामयाब टेलर हैं
34 साल के जीशान सुसुवा नदी के पुल के पास कुड़कावाला नई बस्ती में रहते हैं
राजेश पांडेय। डोईवाला
34 साल के जीशान सुसुवा नदी के पुल के पास कुड़कावाला नई बस्ती में रहते हैं। यह जगह डोईवाला से बुल्लावाला जाते समय सुसुवा नदी के पुल से सटी है। पैरों में दिक्कत की वजह से जीशान बैसाखियों के सहारे चलते हैं। बैसाखियों के सहारे चलना सिखाने का श्रेय वो एक पूर्व फौजी को देते हैं। कहते हैं, वो मुझे नहीं सिखाते तो मैं कुछ भी नहीं कर पाता। उनके बारे में वो विस्तार से बताते हैं। पर, जीशान से मुलाकात की वजह उनका हुनर है। जीशान के बनाए कपड़े लोग पसंद करते हैं। उनकी खास बात यह है कि वो चैलेंज स्वीकार करके जमकर मेहनत करते हैं।
जीशान बताते हैं, सातवीं तक पढ़ाई की। पहले कुड़कावाला रहते थे, बाद में पिता ने नई बस्ती में घर बना लिया। जब मैं छोटा था, तब भाई पीठ पर बैठाकर स्कूल ले जाता था। थोड़ा बड़ा हुआ तो बैसाखियों पर चलना सीखा। एक पूर्व फौजी ने मुझे बैसाखियों पर चलने के लिए कहा। मुझे इन पर बहुत डर लगता था। मैं कई बार उनको बुरा भला कह देता था, बचपन की बात थी, मुझे इतना कोई पता था कि वो मेरे भले के लिए यह सबकुछ कर रहे हैं। उन्होंने मुझे आगे चलना, पीछे की ओर चलना सिखाया। खुदा उनको जन्नत नसीब फरमाएं।
नई बस्ती में घर बनाया। पिता ने मुझे खोखा खोलकर दिया, जिसमें छोटा मोटा खाने का सामान बेचता था। यह काम अच्छा चलने लगा। खोखा बड़ा करके उसमें सामान भर दिया। बाद में सुसुवा नदी का पुल बना। वहां काम करने के लिए श्रमिक आए। दुकान अच्छी चलने लगी। पर, बाद में दुकान का काम अचानक ठप होने लगा। हमने बस्ती के बीच दुकान खोली, पर वो ज्यादा समय नहीं चल सकी।
जीशान बताते हैं, मेरे पिता ने कह दिया, मैंने जितना करना था कर दिया। तुम अब खुद देखो। मैं अब और मदद नहीं कर सकता। पिता के कहने पर मैंने टेलरिंग शॉप पर जाकर काम सीखना शुरू कर दिया। पहले देहरादून, फिर मियावाला और बाद में डोईवाला में काम सीखा। घर से इतनी दूर जाने में दिक्कत होती। यहां से घोड़ाबुग्गी डोईवाला जाती थी, उसमें बैठकर जाने लगा। कभी किसी जानने वाले की मोटरसाइकिल पर जाता। वहां से शाम को घर आने में काफी तकलीफों को सहा, पर हार नहीं मानी। हर मौसम अपना सीखना जारी रखा। पहले दुकान पर कुछ आय हो जाती थी, पर कहीं भी सीखने के दौरान कोई पैसा नहीं मिला। मुझे अपना काम शुरू करना था, इसलिए मन लगाकर सीखा।
जीशान अपनी दुकान चलाते हैं। ईद और शादियों के दिनों में उनके पास इतना काम होता है कि कारीगर भी रखने पड़ते हैं। कहते हैं, उनके उस्ताद जी ने कहा था, तुम एक महीने में 25 हजार रुपये तक का काम कर सकते हो, पर मैंने सीजन में 34 हजार रुपये तक कमाए। आजकल काम मंदा है, इसलिए खाली बैठा हूं। अब कुछ दिन बाद काम फिर शुरू हो जाएगा, हम व्यस्त हो जाएंगे।
वो कहते हैं, सीखना हमेशा काम आता है। मेहनत करने से जिंदगी आसान हो जाती है।