FeaturedhealthNewsUttarakhand
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पीजी की 26 सीटों के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजेगा
एमडी और एमएस के लिए छह विभागों में 26 सीटों का एनएमसी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है
श्रीनगर। न्यूज लाइव ब्यूरो
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर छह विभागों में एमडी और एमएस की 26 सीटों का प्रस्ताव एनएमसी को भेज रहा है। इससे उत्तराखंड में स्पेशलिस्ट डॉक्टर बढ़ जाएंगे। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अभी एमडी, एमएस, डीएनबी की 52 सीटें हैं।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी एवं एमएस कोर्स संचालन के लिए छह विभागों में 26 सीटों का प्रस्ताव भेजा गया है। जिनमें एनेस्थिसिया में एमडी की छह, मेडिसिन, बाल रोग, डर्मेटोलॉजी में 4-4 तथा ईएनटी व गायनी में एमएस की 4-4 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा है। यदि स्वीकृति मिलती है, तो श्रीनगर मेडिकल कालेज में एमडी और एमएस कोर्स की सीटें बढ़ जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर ही यह कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।