
ऋषिकेश का सरकारी अस्पतालः इलाज में लापरवाही और अमानवीय व्यवहार की शिकायत पर जांच के आदेश
डीएम ने जांच के आदेश दिए, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत
- एसडीएम और सीएमओ डीएम को जल्द सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
देहरादून। 12 फरवरी 2025
उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम ऋषिकेश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस पर एसडीएम ऋषिकेश एवं सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया।
डीएम से शिकायत की गई थी कि कर्मचारी वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नहीं आए। नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही व अमानवीय व्यवहार की शिकायत की गई थी। तीन दिन से पट्टी नहीं बदलने, वार्ड में मेडिकल वेस्ट बिखरा रहने, वार्ड में दयनीय स्थिति बनी रहने, सीएमएस का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं होने की शिकायत डीएम से की गई थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम, सीएमओ को जांच के लिए रवाना कर रिपोर्ट मांगी।
निरीक्षण में चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर सीएमएस को नियमित वार्ड, ओटी, लेबर रूम, आईसीयू का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। कर्मचारियों को यूनीफॉर्म में रहने के लिए निर्देशित किया गया।
सफाई व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए गए। अस्पताल में भीड़ न रहे, एक मरीज के साथ अटेंडेंट के अतिरिक्त अधिक तीमारदार न रहें। अनाधिकृत व्यक्ति चिकित्सालय में प्रवेश न करें, इसके लिए चिकित्सालय में स्टाफ को यूनीफॉर्म एवं आईकार्ड के साथ रहने के निर्देश दिए गए। चारधाम यात्रा के लिए भी व्यवस्थाएं पूर्व में ही बनाए रखने के निर्देश दिए गए।