डोईवाला। प्रधानाचार्य पद से हाल ही में सेवानिवृत्त जितेंद्र कुमार ने डोईवाला के मिल रोड पर दुकान खोली है, जिसमें दालों सहित खानपान के उत्पादों के साथ सब्जियां भी बेची जा रही हैं। जे.के. सर के नाम से प्रसिद्ध जितेंद्र कुमार का दावा है कि उनकी दुकान में किसी भी उत्पाद के रेट बाजार से कहीं कम हैं। चाहे वो ब्रांडेड हो या नहीं। सब्जियों में आप कुछ भी खरीदिए, वो 20 रुपये किलो के हिसाब से मिल जाएगा, केवल प्याज को छोड़कर।
37 साल शिक्षक एवं करीब 12 साल प्रधानाचार्य रहे जितेंद्र कुमार डोईवाला ब्लाक के सिमलास गांव के निवासी हैं। सिमलास में अपने मित्र प्रगतिशील किसान उमेद बोरा के साथ मिलकर ऑर्गेनिक उत्पादों पर भी काम कर रहे हैं।
बताते हैं, मैंने सेवानिवृत्ति से कुछ साल पहले ही दुकान खोलने का निर्णय ले लिया था, क्योंकि यहां हर वस्तु के रेट ज्यादा होने पर दुख होता था। पिछली 30 अक्तूबर को दुकान खोली है, तभी से 20 रुपये प्रति किलो की दर से सब्जियां बेच रहे हैं। इस रेट में हमारा मुनाफा भी शामिल है। अब आप हिसाब लगा लो, बाजार में सब्जियों के रेट ज्यादा हैं या नहीं। हम किसी पर सवाल नहीं उठा रहे, पर हकीकत यही है।
जेके सर बताते हैं, ब्रांडेड आइटम्स के पैकेट पर एमआरपी लिखी होती है, अधिकतर सामान एमआरपी पर या फिर उससे थोड़ा कम रेट पर ही बेचा जाता है। पर, हम एमआरपी से कहीं ज्यादा कम कीमत पर सामान बेच रहे हैं। हम भी तो यहां व्यावसायिक हित के लिए काम कर रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है, हमें ज्यादा मार्जिन नहीं चाहिए।
बताते हैं, सुबह पांच बजे अपने मित्र उमेद बोरा के साथ कार लेकर देहरादून सब्जी मंडी जाते हैं। वहां से सब्जियां लाकर हर सब्जी 20 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेच रहे हैं। शाम पांच बजे तक सब्जियां बिक जाती हैं। अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।
उनका कहना है, किसान अपने उत्पाद हमारी दुकान के सामने रखकर बेच सकते हैं। हम उनको सहयोग करेंगे। हमारा उद्देश्य किसानों के साथ ही स्थानीय जनता के आर्थिक हितों पर काम करना है।
क्या प्रति किलो 20 रुपये का सब्जियों का भाव, स्थाई रूप से रख पाएंगे, के सवाल पर उनका कहना है, हमारी कोशिश रहेगी। यदि मंडी से ही सब्जी के रेट अधिक हुए तो हमारा मार्जिन बहुत कम रहेगा। हमारे यहां अन्य जगहों से कम दाम ही होंगे।
प्रगतिशील किसान उमेद बोरा बताते हैं, हम लंबे समय से जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। दूधली में भी हमारी आर्गेनिक शॉप है, जहां चुनिंदा किसानों से इकट्ठे किए गए आर्गेनिक खाद्य उत्पाद रखे हैं। यहां शॉप पर हमने उत्पादों के सैंपल रखे हैं, जिस भी ग्राहक को खरीदने होते हैं, हम उनको उपलब्ध करा देते हैं।