
Ramgarh Indian Language Camp: रामगढ़ (देहरादून), 5 जून 2025: राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में संचालित सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर भव्य समापन हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कैंप में सीखी गई विभिन्न गतिविधियों का शानदार प्रस्तुतिकरण किया, जिसके बाद अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद सोबत चंद रमोला, विशिष्ट अतिथि संकुल समन्वयक सूर्य प्रकाश बिजल्वाण, समाजसेवी आलोक परमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाँध विस्थापित बंजारावाला की प्रधानाध्यापिका अंजू मनादुली, और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मसरास पट्टी की प्रधानाध्यापिका रुचि सेमवाल ने ज्ञान की देवी माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय की छात्राओं ने समर कैंप में सीखे गढ़वाली स्वागत गीत “आवा श्रीमान, आवा भगवान….” के मनमोहक प्रस्तुतिकरण से सभी अतिथियों का स्वागत किया।
Also Read: Indian Language Summer Camp Ramgarh: नई शिक्षा नीति के अनुसार बहुभाषा को बढ़ावा देने की पहल
बहुभाषिता को बढ़ावा और विविध कौशल विकास
समर कैंप में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी ने बताया कि यह कैंप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बहुभाषिता की अनुशंसा के अनुरूप आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को हिंदी के अतिरिक्त संस्कृत, अंग्रेजी और गढ़वाली भाषाओं में सामान्य वार्तालाप की जानकारी दी गई। कैंप के अंतिम दिन सार्थक पांडेय ने छात्रों को फोटोग्राफी की बारीकियों से परिचित कराया।
प्रधानाध्यापक सोलंकी ने बताया कि इस सात दिवसीय समर कैंप को विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) तक बढ़ाया गया था। आज छात्रों द्वारा सीखे गए कार्यों के प्रस्तुतिकरण और प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर इसका समापन किया गया। इस कैंप में छात्रों को योग, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, पोषण, और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद सोबत चंद रमोला ने छात्रों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की और सभी छात्रों से समर कैंप में सीखी गई बातों को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सोबत चंद रमोला, संकुल समन्वयक सूर्य प्रकाश बिजल्वाण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाँध विस्थापित बंजारावाला की प्रधानाध्यापिका अंजू मनादुली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मसरास पट्टी की प्रधानाध्यापिका रुचि सेमवाल, समाजसेवी आलोक परमार, आर्ट एंड क्राफ्ट विशेषज्ञ अर्जुन सिंह पुंडीर, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक ऊषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल, भोजन माताएँ लक्ष्मी देवी, नीलिमा थापा, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे।