ऋषिकेश। ब्रेस्ट कैंसर जनजागरूकता माह चल रहा है, एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ब्रेस्ट कैंसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए पिंक वॉल तैयार की गई। इस दीवार पर बनाई गई गुलाबी कलाकृतियों के माध्यम से दुनिया में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों के कारण, बचाव के उपाय, स्तन कैंसर की अपने स्तर पर जांच पड़ताल और चिकित्सकीय उपचार को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गई।
यह भी पढ़ें- अक्तूबर को इसलिए कहा जाता है गुलाबी महीना
‘पिंक वॉल ऑफ़ अवेयरनेस’ को प्रोत्साहित करने के लिए एम्स, ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, डीन एकेडेमिक्स प्रो. डॉ. जया चतुर्वेदी ,चीफ ऑफ नर्सिंग रीता शर्मा एवं अन्य फैकल्टी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने छात्राओं के प्रयास की सराहना की।
यह भी पढ़ें- गठिया रोगः पुरुषों की तुलना में महिलाओं में तीन गुना आशंका
गौरतलब है, कि भारत में महिलाओं में पाया जाने वाला सबसे प्रमुख कैंसर “स्तन कैंसर” है, लिहाजा हर वर्ष अक्टूबर माह को ” स्तन कैंसर जागरूकता माह” के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें- AIIMS Rishikesh की गठिया पर खास सलाह
इसके अंतर्गत एम्स ऋषिकेश में विभिन्न विभागों की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,एम्स, ऋषिकेश की ‘बी.एससी. नर्सिंग’ तृतीय वर्ष (बैच 2021) की छात्राओं ने जागरूकता के लिए एक प्रेरणादायी व रचनात्मक प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- स्तन कैंसरः घबराइए मत, लक्षणों की पहचान करें, प्रभावी तरीके से हो सकता है उपचार
कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) स्मृति अरोड़ा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूचिका रानी के मार्गदर्शन में नर्सिंग छात्राओं ने इस वर्ष की थीम “थ्राइव 365” पर आधारित स्तन कैंसर से संबंधित तथ्यों व जानकारियों को कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की दीवार पर प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें- एम्स की सलाहः डेंगी से निपटने के लिए ये जरूरी काम कर लें
‘पिंक वॉल ऑफ़ अवेयरनेस’ के तहत तैयार की गई कलाकृतियों के जरिए लोगों को ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े आंकड़ें, बीमारी के लक्षण, कारण, जांच के तौर तरीके व बचाव के उपाय सहित तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही, इस बीमारी से ग्रसित मरीज के मनोबल को बढ़ाने के स्लोगन लिखी तख्तियां भी प्रदर्शित की गईं।