Kolkata Doctor Murder Case: एम्स ऋषिकेश में उठी सुरक्षा उपायों की मांग
फेकल्टी एसोसिएशन ऑफ एम्स ऋषिकेश ने त्वरित न्याय और उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई
ऋषिकेश। न्यूज लाइव ब्यूरो
कोलकाता के एक अस्पताल में रेजिडेन्ट्स डॉक्टर की हत्या के मामले में फेकल्टी एसोसिएशन ऑफ एम्स ऋषिकेश (एफ.ए.आर.) ने अस्पतालों में सुरक्षा अधिनियम और दीर्घकालिक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की मांग की है।
बीते रोज एसोसिएशन की बैठक में संस्थान के फेकल्टी सदस्यों ने कोलकाता की घटना पर गहरा दुःख जताकर शोक संवेदना व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए समर्पित चिकित्सकों की समुचित सुरक्षा के लिए सरकार को सुरक्षा अधिनियम बनाना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज कंडवाल ने कहा कि कोलकाता की घटना को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में तत्काल सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उपायों के मामले में प्रभावी कदम उठाए जाने बहुत जरूरी हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में फेकल्टी एसोसिएशन डॉक्टर ड्यूटी रूम, ऑन-कॉल डॉक्टर्स , विशेष रूप से महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और सुरक्षित ड्यूटी रूम प्रदान किए जाने की मांग करता है। एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमित त्यागी ने कहा कि कोलकाता के रेजिडेन्ट्स डॉक्टर की हत्या के मामले में त्वरित न्याय दिलाने और जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग न्यायोचित है। कहा कि इस मामले में एसोसिएशन कोलकाता के डॉक्टरों के साथ खड़ी है। एसोसिएशन ने उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की।
भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के प्रवेश द्वारों, ड्यूटी रूम और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को विकसित करने, पार्किंग एरिया, पैदल मार्गों और एकांत वाले स्थानों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, रात्रि पाली के दौरान प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने और इन सभी मामलों में दीर्घकालिक सुधार कानून बनाने की मांग भी की।
कहा गया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा अस्पतालों को मान्यता देने से पूर्व सभी मापदंडों और मानकों का सघन व व्यापक परीक्षण किया जरूरी है। साथ ही, डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा संरक्षण अधिनियम को तत्काल लागू किया जाए। कहा गया कि न्याय, सुरक्षा और अस्पताल परिसरों में बेहतर कार्य संस्कृति की मांग के लिए एसोसिएशन एकजुट है।
बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. सत्याश्री, सहसचिव डॉ. जितेन्द्र चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. के. राजराजेश्वरी सहित डॉ. कल्याणी श्रीधरन, डॉ. अनिन्दया दास, डॉ. आशुतोष तिवारी, डॉ. रूपेन्द्र देओल, डॉ. विजय कृष्णन और डॉ. इन्द्र कुमार शेरावत सहित कई अन्य फेकल्टी सदस्य शाामिल रहे।