
ऋषिकेश। 06 फरवरी, 2025
असामाजिक तत्वों ने बीती रात पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की। विद्यालय में लगे शीशे और गमले तोड़ दिए और प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर पत्थरबाजी की। इस घटना पर प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने अभिभावक अध्यापक संघ की बैठक बुलाकर उनको घटना की जानकारी दी।
मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया, बैठक में अभिभावक अध्यापक संघ ने विद्यालय में तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की। संघ की अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त निर्णय लेने आवश्यक हैं। इस मामले में प्रधानाचार्य जो भी निर्णय लेंगे, अभिभावकों को मान्य होंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस घटनाक्रम की जांच के लिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जानी चाहिए और इस घटना की निष्पक्ष जांच हो, जो भी इस घटना में संलिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई आवश्यक है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद विपिन पंत, विजय पाल सिंह, अनूप वशिष्ठ, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, हरेंद्र सिंह राणा, ऋषिराम उनियाल, नीरजा करनवाल, नरेंद्र सिंह रावत, दिवाकर नैथानी, सुशील रावत, रेखा पंवार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, रेखा बिष्ट, सी.डी. डंगवाल, माधुरी रावत, सुनीता पंवार, मोनिका रौतेला सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।